ना तेरे बिना रह पाऊँगी मैं मर जाऊँगी
ना तेरे बिना रह पाऊँगी, मैं मर जाऊँगी,
भोळे तेरे गेल्याँ ब्याह मैं कराऊँगी,
नियम निभा ना पावेगी, तू पछतावेगी,
भँग घोट घोट मर जावैगी,
घुटेगी तेरी भंगिया, गौरा भर के लौटा पावैगी,
एक दो ते मेरी बात बने ना, गौरा तू थक जावेगी,
थकू ना तन्ने छिकाऊँगी (तंग )
मैं मर जाऊँगी,
भोळे तेरे गेल्याँ ब्याह मैं कराऊँगी,
नियम निभा ना पावेगी, तू पछतावेगी,
भँग घोट घोट मर जावैगी,
तेरी मेरी जोड़ी का पटेगा रुक्का ओ,
नहीं मिले पकवान तन्ने, खावेगी लूखा सूखा हो,
ना चाहिए, भूखी रह जाउंगी,
मैं मर जाऊँगी,
भोळे तेरे गेल्याँ ब्याह मैं कराऊँगी,
नियम निभा ना पावेगी, तू पछतावेगी,
भँग घोट घोट मर जावैगी,
मैं जोगण सूं भोळे तेरी, वर में मिल ज्या मन्नै हो,
सूरज रोहटिया की ढाला पड़ ज्या, दुःख सहणा तन्ने हो,
तेरे बिना दुःख पाऊँगी,
मैं मर जाऊँगी,
भोळे तेरे गेल्याँ ब्याह मैं कराऊँगी,
नियम निभा ना पावेगी, तू पछतावेगी,
भँग घोट घोट मर जावैगी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भोले बाबा का सबसे सुंदर भजन | भोले तेरे बिना न रह पाऊंगी | Suraj Rohtiya | Shiv Bhajan
Title Song :- Bhole Tere Bina Na Rah Paungi
Singer :- Suraj Rohtiya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं