सांवरे हमसे मिलने आओ तो कभी भजन
आ जाओ साँवरे हम तुम्हें पुकारें,
बिन तेरे कौन देगा हमें सहारे,
तेरे बिना सब बेवजह सुध लो ना साँवरे,
साँवरे हमसे मिलने आओ तो कभी,
प्यास आँखों की आके बुझाओ कभी
साँवरे हमसे मिलने आओ तो कभी,
तुमको पुकारे साँवरिये राहें निहारे,
दिल ढूँढ़ता फिरे तुमको बता तू कहाँ रे,
हो छुपे तुम कहाँ हमको बताओ कभी,
साँवरे हमसे मिलने आओ तो कभी,
हम तो दीवाने है तेरे बरसों पुराने,
इतना बता क्यों प्रेमी से करता बहानें,
प्रीत की रीत दिलबर निभाओं कभी,
साँवरे हमसे मिलने आओ तो कभी,
भर ना सके ज़माना ये तुम वो कमी हो,
तुम जानते हो गोलू की तुम्ही ज़िन्दगी हो,
हाथ सर पे हमारे फिराओ कभी,
साँवरे हमसे मिलने आओ तो कभी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सांवरे आओ तो कभी | New Shyam Bhajan - Sanwre Aao To Kabhi | Satyajit Jain (Lyrical Full HD Video)
Song - Sanware Aao To Kabhi
Singer - Satyajit Jain +919836205177
Lyrics - Nitesh Sharma (Golu)
Tune - Nitesh Sharma " Golu " Satyajit Jain
Music - Jagmohan Singh (Johny)
Studio - Singer's Point
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं