मैंने पूछा श्याम धनी से मेरे घर कब आओगे लिरिक्स

मैंने पूछा श्याम धनी से मेरे घर कब आओगे लिरिक्स Maine Pucha Shyam Dhani Se Mere Ghar Lyrics

 
मैंने पूछा श्याम धनी से मेरे घर कब आओगे लिरिक्स Maine Pucha Shyam Dhani Se Mere Ghar Lyrics

मैंने पूछा श्याम धनी से, मेरे घर कब आओगे,
ये प्रेम निवेदन हे, तुम नट नहीं पाओगे
मैंने पूछा श्याम धणी से, मेरे घर कब आओगे,

तुम महलोँ के वासी, मेरी कुटिया छोटी सी,
तुम्हे छप्पन भोग लगे, मेरी रोटी रूखी सी,
ये रूखा सूखा भोजन , क्या तुम खा पाओगें,
मैंने पूछा श्याम धणी से, मेरे घर कब आओगे,

अपनों के लिए बाबा, क्या-क्या ना किया तुमनें,
कहीं चीर बढ़ाया था, कहीं भात भरा तुमने,
मेरी नाँव भटक जाए, तो पार लगाओगे,
मैंने पूछा श्याम धणी से, मेरे घर कब आओगे,

जब जब भी याद करूँ, मेरी विनती सुन लेना,
नैनों के रास्ते से, मेरे दिल में आ जाना,
विश्वास ये मेरा स्वामी तुम तोड़ ना पाओगे,
मैंने पूछा श्याम धणी से, मेरे घर कब आओगे ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मेने पूछा श्याम धड़ी से मेरे घर कब आओ गए || Divya Shakti Youtube Channel
Editor - Nitin Rajput 9911882545
D.O.P - Tarun
Director - Hukum Singh 8130487777
Channel Producer - Bijinder Singh 9820218786
Label - Divya Shakti
+

एक टिप्पणी भेजें