माखन की मटकी फोड़े ये तेरो नंदलाल

माखन की मटकी फोड़े ये तेरो नंदलाल


Latest Bhajan Lyrics

माखन की मटकी फोड़े ये तेरो नंदलाल,
यशोदा म्हानें छेड़े ये तेरो नंदलाल,
माखन की मटकी फोड़े, ये तेरो नंदलाल,
यशोदा ओगणग़ारों ये, तेरो नंदलाल,
माखन की मटकी फोड़ें ये तेरो नंदलाल,

ग्वाल बाल ने संग में ल्यावे, गेला (रस्ते) में आ उधम मचावे,
मेरी नरम कलाई मोड़े, ये तेरो नंदलाल
माखन की मटकी फोड़े ये तेरो नंदलाल
यशोदा ओगणग़ारों ये, तेरो नंदलाल,
माखन की मटकी फोड़ें ये तेरो नंदलाल,

कानूडा की बात बताऊँ, में जद जमुना नहाबा जाऊँ,
मेरा कपड़ा कोन्या छोड़े ये तेरो नंदलाल
माखन की मटकी फोड़े ये तेरो नंदलाल
यशोदा ओगणग़ारों ये, तेरो नंदलाल,
माखन की मटकी फोड़ें ये तेरो नंदलाल,

तेरा बेटा ने समझा ले,मेरो रोज कालजो बाले,
गुर्जर की हाथ जोड़े ये तेरो नंदलाल
माखन की मटकी फोड़े ये तेरो नंदलाल
यशोदा ओगणग़ारों ये, तेरो नंदलाल,
माखन की मटकी फोड़ें ये तेरो नंदलाल,

कान पकड़ माता समझावें, प्रकाश बीरबल धूम मचावें,
अल्फ़ा का गाना दौड़े ये कान्हो करे कमाल
माखन की मटकी फोड़े ये तेरो नंदलाल
यशोदा ओगणग़ारों ये, तेरो नंदलाल,
माखन की मटकी फोड़ें ये तेरो नंदलाल,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Next Post Previous Post