मत पकड़ो कलाई यशोदा के लल्ला

मत पकड़ो कलाई यशोदा के लल्ला मचा दूँगी हल्ला भजन

 
मत पकड़ो कलाई यशोदा के लल्ला मचा दूँगी हल्ला लिरिक्स Mat Pakado Kalai Yashoda Ke Lalla Lyrics

मत पकड़ो कलाई यशोदा के लल्ला मचा दूँगी हल्ला रे,
राधा रानी से आज पड़ा है तेरा पल्ला, रे मचा दूँगी हल्ला रे,
मत पकड़ो कलाई यशोदा के लला मचा दूँगी हल्ला रे,

मुझको समझ ना तू भोली भाली, रानी हूँ मैं बरसाने वाली,
शोर कर दूँगी जानेगा सारा मोहल्ला, मचा दूँगी हल्ला रे,
मत पकड़ो कलाई यशोदा के लल्ला, मचा दूँगी हल्ला रे,

नहीं माना तो सबक सिखाऊँगी, बात यशोदा मैया को बताऊँगी,
तुम्हें मारेगी देके दरवाजे का पल्ला, मचा दूँगी हल्ला रे,
मत पकड़ो कलाई यशोदा के लल्ला, मचा दूँगी हल्ला रे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Bhajan - Yashoda Ke Lala
Singer - Khushboo Tiwari Kt
Company / Label :- Prabhu Kripa 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post