श्याम बंशी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो भजन
श्याम बंशी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो,
दीवाना बनाते हो, सारी रात जगातें हो,
राधे पायल बजाती हो, या मुझें बुलाती हो,
सारा दिन तड़पाती हो, सारी रात जगाती हो,
श्याम बँशी बजाते हो,
तेरी मुरली की धुन मुझकोँ, मेरे मन का मीत बनाती है,
तेरी पायल की झंकार तो मुझको, नाच नचाती हैं,
तुम रास रचाते हो, या मुझे बुलाते हो,
श्याम बंशी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो,
तेरी काली काली आँखों में ये काले काले बादल है,
ये काला काला बादल नहीं, मेरी आँखों का ये काजल है,
तुम प्रीत बढ़ाती हो, या मुझे बुलाती हो,
राधे पायल बजाती हों, या मुझें बुलाती हो,
तुझमें समा जाऊँ मैं कान्हा, तुम मुझमें ही समा जाओं,
राधे हम दोनों एक हैं, क रूप में, राधे आ जाओ,
लेके अवतार आते हो, या मुझे बुलाते हो,
श्याम बंशी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो,
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
श्याम बंशी बजाते हो | Shyam Banshi Bajate Ho | New Radha Krishna Dance Bhajan | Shyam Bhajan Sonotek
Title : Shyam Bansi Bajate Ho
Singer - Chanpreet Channi, Minakshi Panchal, Rajesh Chandra
Label - Shyam Bhajan Sonotek
Dop & Edit- Vijay kumar {Sonotek}
Camera Man- Govind {Sonotek}
You may also like...