राम के भजन में होके मगन देखो घुंघरू बाँध भजन
ढोल नगारा बाजे, शंख घड़ियाल गूंजे
मृदंग बाजे, बजे खड़ताल,
राम के भजन में होके मगन देखो,
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल,
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
लाल सिन्दूर से देह रंगाई,
शीश मुकुट गल माल सुहाई,
मुख पे तेज छवि मन भाई,
लाल लंगोटे वाला हाथ में सोटेवाला,
बन के नचियाँ करत कमाल,
राम के भजन में होके मगन देखो,
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल,
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
मन में बसाए राम सलोना,
ओढ़न राम और राम बिछौना,
राम कहे जाग, तो राम कहे सोना,
चतुर सुजान पड़ी दुविधा जो आन,
किये राम जी के काम उड़ पवन की चाल
राम के भजन में होके मगन देखो,
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल,
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
देखें नहीं ताल, ख़याल नहीं सम का,
सुध बुध खोके लगाए रहे ठुमका,
क्या कहना हनुमत तुम्हारीं छम छम का
राम दुलारे, बजरंग प्यारे,
लक्खा के सरल तुम्हीं लजपाल,
राम के भजन में होके मगन देखो,
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
ता ता धिनक नाचे अंजनी को लाल,
घुंघरू बाँध नाचे अंजनी को लाल,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Hanuman Bhajan: Dhol Nagara Baaje
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
DHOL NAGARA BAAJE
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Durga-Natraj
Lyricist: Saral Kavi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं