जय माता दी बोल चली आएगी भवानी

जय माता दी बोल चली आएगी भवानी भजन

(मुखड़ा)
जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी,
आएगी भवानी चली,
आएगी भवानी,
जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी।।

(अंतरा)
बड़ी ही दयालु है ये,
बड़ी ही है दानी,
बड़ी ही दयालु है ये,
बड़ी ही है दानी,
जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी।।

लाल-लाल चुनरी है,
माँ की निशानी,
लाल-लाल चुनरी है,
माँ की निशानी,
जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी।।

जय-जयकार मैया जी को,
लगती सुहानी,
जय-जयकार मैया जी को,
लगती सुहानी,
जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी।।

झोली भरे सबकी,
है माँ वरदानी,
झोली भरे सबकी,
है माँ वरदानी,
जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी।।

सोनू की अपनी मैया से,
प्रीत है पुरानी,
सोनू की अपनी मैया से,
प्रीत है पुरानी,
जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी,
आएगी भवानी चली,
आएगी भवानी,
जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी।।
 


नवरात्रि स्पेशल गीत : जय माता दी नवरात्री में माता रानी का यह प्यारा गीत सुनिए
Next Post Previous Post