मेरी पहचान मेरी माँ भजन

मेरी पहचान मेरी माँ भजन

 
मेरी पहचान मेरी माँ Meri Pahchan Meri Ma Lyrics

मेरी पहचान ओदे नाँ कर के,
मेन्नु जाणदे ने सारे दाती माँ कर के,
मेन्नु जाणदे ने सारे दाती माँ कर के,

अपना बणा के उपकार कित्ता माँ ने,
चरणी लगा के बड़ा प्यार दित्ता माँ ने,
कंएदे किसी दी न छड्डे ओ बाह फड़ के,
मेन्नु जाणदे ने सारे दाती माँ कर के,
मेन्नु जाणदे ने सारे दाती माँ कर के,

इज्जत बणाई मन कण कण वाले नें,
कक्खों लख कुलीया तो महल बनाये नें,
सुख सारे झोळी विच मोहित दे पाए नें,
असी उड़ दे आ रहमता दी छा करके,
मेन्नु जाणदे ने सारे दाती माँ कर के,
मेन्नु जाणदे ने सारे दाती माँ कर के,

मन्नत माँ देखी मेरी सुन ली आ माँ ने
परी जैसी बेबी बेटी दे है मेरी माँ ने
बड़ा तेरा शुकराना कदमा च खड़ के,
मेन्नु जाणदे ने सारे दाती माँ कर के,
मेन्नु जाणदे ने सारे दाती माँ कर के,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मेरी पहचान मेरी माँ | Mohit Chopra ( Indian Idol ) Song | Mata Rani Bhajan | Ambey Bhakti
Album - Meri Pehchan Meri Maa
Song - Meri Pehchan Meri Maa
Singer - Mohit Chopra
Music - Praveen Meetu
Lyrics - Kd Kashyap
Label - Vianet Media 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post