मैं भक्त हूं राधा रानी का राधाजी भजन

मैं भक्त हूं राधा रानी का राधाजी भजन

मैं भक्त हूं राधा रानी का,
मन राधा नाम प्यार से,
मैं सेवक राधा रानी का,
मनै बरसाना भी प्यारा से।

बरसाने में राधा रानी,
दिखे अजब न्यारी से,
भक्तों को हे दर्शन देती,
मेरी राधा रानी से,
पल भर में हे अपना बनाती,
उनका अंदाज निराला से,
मैं सेवक राधा रानी का,
मनै बरसाना भी प्यारा से।

राधा नाम की माला फेरे,
मिलते बांके बिहारी से,
सब पापों से मुक्ति मिलती,
फेरे नाम की माला से,
सब नामों में श्रेष्ठ हे राधा,
राधा नाम हमारा हे,
मैं सेवक राधा रानी का,
मनै बरसाना भी प्यारा से।

जो राधा नाम का भक्त प्यारा,
राधे राधे गाता हे,
गले में कंठी, हाथ में माला,
वह राधे को पाता हे,
जो झूम झूम के गाता हे,
पंकज रोहिल्ला न्यारा से,
मैं सेवक राधा रानी का,
मनै बरसाना भी प्यारा से।

मैं भक्त हूं राधा रानी का,
मन राधा नाम प्यार से,
मैं सेवक राधा रानी का,
मनै बरसाना भी प्यारा से।



मनै राधा नाम प्यार सै हरियाणवी भजन!!Mne Radha Naam Payara se !!Singer Pankaj Rohilla 8607922750

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post