मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा लिरिक्स Murali Baja Ke Mohana Kyo Lyrics
मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
क्योँ कर लिया किनारा, क्यों कर लिया किनारा,
ढूँढ़ा गली गली में, ख़ोजा डगर डगर में,
मन में यही लगन है, दर्शन मिलें दुबारा,
मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
मधुबन तुम्हीं बताओ, मोहन कहाँ गया है,
कैसे झुलस गया है, कोमल बदन तुम्हारा,
मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
यमुना तुम्हीं बताओ, छलिया कहाँ गया है,
तूँ भी छलि गई है, कहती है नील धारा,
मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
दुनियाँ कहे दीवानी, मुझे पागल कहे जमाना,
पर तुमको भूल जाना, हमको नहीं गँवारा,
मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
क्योँ कर लिया किनारा, क्यों कर लिया किनारा,
ढूँढ़ा गली गली में, ख़ोजा डगर डगर में,
मन में यही लगन है, दर्शन मिलें दुबारा,
मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
मधुबन तुम्हीं बताओ, मोहन कहाँ गया है,
कैसे झुलस गया है, कोमल बदन तुम्हारा,
मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
यमुना तुम्हीं बताओ, छलिया कहाँ गया है,
तूँ भी छलि गई है, कहती है नील धारा,
मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
दुनियाँ कहे दीवानी, मुझे पागल कहे जमाना,
पर तुमको भूल जाना, हमको नहीं गँवारा,
मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
मुरली बजा के मोहना, क्यों कर लिया किनारा,
अपनों से हाय कैसा, व्यवहार है तुम्हारा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Murli Baja Ke Mohna || Vinod Agarwal Best Bhajan || Govind Ki Gali || विनोद अग्रवाल जी के भजन विरह शब्द का चिंतन करते ही यकायक भक्तिमति मीरा की व्यथा, गोपियों की दशा व प्रभु राघवेन्द्र जी की, प्रिया जानकी के वियोग में विलाप की स्थिति स्वतः ही सामने आ जाती है। मगर इस पीर को कौन जान सकता है...
*विरहन की पीर केवल, व्याकुल ह्रदय ही जाने जानेगा क्या भला वो जिसको न गम है प्यारा
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- हे गजबदन हे गणराज पूरण कीजे मेरो काज लिरिक्स Hey Gajbadan He Ganraj Lyrics
- जय जय राधा रमण हरी बोल लिरिक्स Jay Jay Radha Raman Hari Bol Lyrics
- कन्हैया ले चल परली पार लिरिक्स Kanhaiya Le Chal Parli Paar Lyrics
- राधे झूलन पधारो झुकी आए बदरा लिरिक्स Radhey Jhulan Padharo Lyrics
- राधे-राधे जपा करो कृष्ण नाम रस पिया करो लिरिक्स Radhey Radhey Japa Karo Lyrics
- तेरे चरण कमल में श्याम लिपट जाऊ लिरिक्स Tere Charan Kamal Me Shyam Lyrics