राधा द्वार खोल दे हम से हँस बोल दे Radha Dwar Khol De Hum Se Hans Bol De
गुमसुम क्यों बैठी हो, राधा हमसे क्यों रूठी हो,
ग़ुम सुम क्योँ बैठी हो, राधा हम से क्यों रूठी हो,
ओ राधा द्वार खोल दे, कान्हाँ हँस बोल दे,
ओ राधा जरा बोल दे,
ओ राधा द्वार खोल दे हम से हँस बोल दे,
राधा द्वार खोल दे कान्हा से हँस बोल दे,
हीरे की नथनी सोने की पायलियाँ,
लेके मैं आया लाल चुनरियाँ ,
चुनरी में झिल-मिल लाख सितारें
ज़रा देख ले कितने है प्यारे,
राधा राधा कब से पुकारें,
कब से खड़े है द्वार तुम्हारें,
ओ राधा द्वार खोल दे हम से हँस बोल दे,
राधा द्वार खोल दे कान्हा से हँस बोल दे,
अपने इस दीवाने को राधा,
यूँ ना तुम तरसाया करो,
आया तेरा प्रेम पुजारी,
प्रेम सुधा बरसाया करो,
जनम जनम की प्यास ले आया,
तेरे मिलन की आस में आया,
ओ राधा द्वार खोल दे हम से हँस बोल दे,
राधा द्वार खोल दे कान्हा से हँस बोल दे,
ग़ुम सुम क्योँ बैठी हो, राधा हम से क्यों रूठी हो,
ओ राधा द्वार खोल दे, कान्हाँ हँस बोल दे,
ओ राधा जरा बोल दे,
ओ राधा द्वार खोल दे हम से हँस बोल दे,
राधा द्वार खोल दे कान्हा से हँस बोल दे,
हीरे की नथनी सोने की पायलियाँ,
लेके मैं आया लाल चुनरियाँ ,
चुनरी में झिल-मिल लाख सितारें
ज़रा देख ले कितने है प्यारे,
राधा राधा कब से पुकारें,
कब से खड़े है द्वार तुम्हारें,
ओ राधा द्वार खोल दे हम से हँस बोल दे,
राधा द्वार खोल दे कान्हा से हँस बोल दे,
अपने इस दीवाने को राधा,
यूँ ना तुम तरसाया करो,
आया तेरा प्रेम पुजारी,
प्रेम सुधा बरसाया करो,
जनम जनम की प्यास ले आया,
तेरे मिलन की आस में आया,
ओ राधा द्वार खोल दे हम से हँस बोल दे,
राधा द्वार खोल दे कान्हा से हँस बोल दे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जन्माष्टमी स्पेशल 2020 में गजबन राधा क्यों हुई नाराज़ अपने नटखट कृष्ण से | New Krishan Bhajan 2020
Title :- राधा जरा बोलदे , Radha Jara Bolde
Artist :- Shivam , Shiva
Singer:- Hansraj Railhan
Lyrics:- Hansraj Railhan
Music:- Sonotek
Label :- Rathore Bhakti
Title :- राधा जरा बोलदे , Radha Jara Bolde
Artist :- Shivam , Shiva
Singer:- Hansraj Railhan
Lyrics:- Hansraj Railhan
Music:- Sonotek
Label :- Rathore Bhakti
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कतो अदौरे अदौरे कतो सोहगे सोहगे लिरिक्स Koto Adore Adore Lyrics
- मैं तो हो गई दीवानी मेरे श्याम लिरिक्स Main To Ho Gayi Diwani Mere Shyam Lyrics
- रस भरे रसिया के बड़े रसीले नैना लिरिक्स Ras Bhare Rasiya Lyrics
- नटखट चोर मेरा हार ले गया लिरिक्स Natkhat Chor Mera Haar Le Gaya Lyrics
- ऐसी मधुर धुन श्याम बजाए लिरिक्स Aisi Madhur Dhun Shyam Bajaaye Lyrics
- तूने मेरा नसीबा बनाया लिरिक्स Tune Mera Nasiba Banaaya Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |