नैनाँ तेरे नैना कजरारे काले ओ साँवरे भजन
नैनाँ तेरे नैना कजरारे, काले ओ साँवरे,
मोपे जादू डाले ओ मेरे साँवरे,
नैनाँ तेरे नैना कजरारे, काले ओ साँवरे,
मोपे जादू डाले ओ मेरे साँवरे,
हर घड़ी हर पल तू रहता ख़यालों में,
तू छुपा साँवरा मेरे मन के सवालो में,
तेरी सूरत पे मैं जाओ वारी ओ मेरे साँवरे,
नैनाँ तेरे नैना कजरारे, काले ओ साँवरे,
मोपे जादू डाले ओ मेरे साँवरे,
मस्ती चढ़ गई श्याम तेरे नाम की,
बन गई जोगन मैं तो बस इक श्याम की,
तेरी बंसी की धुन लागे प्यारी ओ मेरे साँवरे,
नैनाँ तेरे नैना कजरारे, काले ओ साँवरे,
मोपे जादू डाले ओ मेरे साँवरे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Sarita Sargam 9839094694
Album - Naina Tere kajrare O Sawre
Lyrics - Vinay Nirala
Music - Ankur Singh
Recording : Sargam Studio Ayodhya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं