तेरे नैना कारे कजरारे तेरे नैना कारे
तेरे नैना कारे कजरारे,
तेरे नैना, कारे, कारे,
मैं पागल हो गई बनवारी,
तूने चोट ज़िगर पे है मारी,
दर दर डोलूँ,
दर दर डोलूँ,मारी मारी,
तेरे कान्हा जलवे हैं न्यारे,
तेरे नैना कारे कजरारे,
तेरे नैना, कारे, कारे,
बोल दे कान्हा मैं कैसे जीऊँ,
घूँट बता दे मैं कैसे पीऊँ,
तुझसे लागी है डोर डोर,
मैं नाचूँ बन के मोर मोर,
अब दिल पे ना कोई जोर जोर,
तेरे नैना कारे कजरारे,
तेरे नैना, कारे, कारे,
अदा निराली, पीला पीतांबर,
लट घुँघराली, आखों में समंदर,
मत तीर ज़िगर पे मार मार,
ये चोट लगेगी आर पार,
दिल हो जाएगा तार तार,
मुरली की धुन लागे प्यारे,
तेरे नैना कारे कजरारे,
तेरे नैना, कारे, कारे,
ऐसी कान्हाँ छाई मदहोशी,
ना छवि देखी कोई तोसी,
"प्रियंका" दर पे है आई,
मस्तानी पागल बन आई,
तेरे प्यार में देखी गहराई,
तूनें मेट दिए हैं गम सारे,
तेरे नैना कारे कजरारे,
तेरे नैना, कारे, कारे,
मैं पागल हो गई बनवारी,
तूने चोट ज़िगर पे है मारी,
दर दर डोलूँ,
दर दर डोलूँ,मारी मारी,
तेरे कान्हा जलवे हैं न्यारे,
तेरे नैना कारे कजरारे,
तेरे नैना, कारे, कारे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Bhajan - Tere Naina Kale Kajrare
Singer - Priyanka Chaudhary
Music - Mishra Ji
Edit - Singh Garry
Label - Mor Music Company ( 9871070123 )
Audio Studio - Mor Music Audio Recording Studio