पर्वत पे आजा मेरी गौरा क्यों देखे गौरा खड़ी
पर्वत पे आजा मेरी गौरा,
क्यों देखे गौरा खड़ी खड़ी,
मैं कैसे आऊं मेरे भोळे,
मेरे ते प्यारी गंगा तन्ने,
तू तो पगली होइ मेरी गौरा,
गंगा मेरी जटा की शोभा स,
पर्वत पे आजा मेरी गौरा,
क्यों देखे गौरा खड़ी खड़ी,
मैं कैसे आऊं मेरे भोळे,
मेरे ते प्यारा चाँद तन्ने,
तू तो पगली होइ मेरी गौरा,
चंदा मस्तक की शोभा स,
पर्वत पे आजा मेरी गौरा,
क्यों देखे गौरा खड़ी खड़ी,
मैं कैसे आऊं मेरे भोळे,
ये सरप मेरे ते प्यारे स,
तू तो पगली होइ मेरी गौरा,
ये सरप गले की शोभा स,
पर्वत पे आजा मेरी गौरा,
क्यों देखे गौरा खड़ी खड़ी,
मैं कैसे आऊं मेरे भोळे,
तू तो पगली होइ मेरी गौरा,
मेरे ते प्यारा डमरू स,
डमरू मेरे हाथ की शोभा स,
पर्वत पे आजा मेरी गौरा,
क्यों देखे गौरा खड़ी खड़ी,
मैं कैसे आऊं मेरे भोळे,
मेरे ते प्यारा नंदी स,
तू तो पगली होइ मेरी गौरा,
या नंदी मेरी असवारी स,
पर्वत पे आजा मेरी गौरा,
क्यों देखे गौरा खड़ी खड़ी,
मैं कैसे आऊं मेरे भोळे,
मेरे ते भगत तन्ने,
तू तो पगली होइ मेरी गौरा,
भगता ने दर्शन दोनों देवा,
आपां दोनों संकट काटा,
पहाड़ा पर बैठ के भजन करा,
मैं इब आऊं मेरे भोळे,
मैं तो बहम करूँ थी खामखा,
मन्ने लगे तन्ने स प्यार घणा,
ईब लगे तन्ने स प्यार घणा,
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पर्वत पे आजा मेरी गौरा क्यों देखे गौरा खड़ी खड़ी - ये गाना सुनकर झूम उठेंगे आप | Rekha Garg
Title : Parvat Pe aaja mere gora kyu dekhe gora khadi khadi
Singer - Rekha Garg
Music - Rinku Gujral
Video Editing - KV Sain
Cameraman - Gulshan Bawa
Make up Man - Anil Sharma
Label - Fine Digital Video
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं