जागरण की रात मैया जागरण में भजन

जागरण की रात मैया जागरण में आओ भजन

(मुखड़ा)
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ, जागरण में आओ,
आस लगाए बैठे हैं माँ,
अब तो दरश दिखाओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ, जागरण में आओ।।

(अंतरा)
तेरे भक्तों ने मैया,
तेरी ज्योत जगाई,
तेरे लिए महामाई,
चुनरी लाल मंगाई,
पान, सुपारी, हलवा, पूरी,
आके भोग लगाओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ, जागरण में आओ।।

तेरी शेर सवारी,
भक्तों के मन भाई,
दर्श बिना अब तेरे,
एक पल रहा न जाए,
जल्दी से तुम आ जाओ माँ,
अब न देर लगाओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ, जागरण में आओ।।

'पासी केसरी' मैया,
तेरी दिल से भेंट गाए,
जो भी दर पे आता,
झोली भर के जाए,
'लाडी' की भी मैया जी,
अब बिगड़ी बात बनाओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ, जागरण में आओ।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ, जागरण में आओ,
आस लगाए बैठे हैं माँ,
अब तो दरश दिखाओ,
जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,
माँ, जागरण में आओ।।
 


Maa Jagran Mein Aao | माँ जागरण में आओ | Matarni Latest Bhajan ( 2021) by Passi Kesri | Full HD

Song: Maa Jagran Mein Aao
Singer: Passi Kesri ( Ambala)
Music: Goga Ji Records
Lyricist: Laddi Panjel
DOP: Amarjeet

Next Post Previous Post