राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे भजन
राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे,
तेरे सारे काम हनुमान जी करेंगे,
राम और श्याम दोनों बात मानते है,
भक्त से बड़ा ना कोई सब जानते है,
होगा वही जो भी ये जुबान से कहेंगे,
जय हो जय हो,
राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे,
तेरे सारे काम हनुमान जी करेंगे,
आये जो मुसीबत नाम लिया करना,
अटके जो नैनां बस याद किया करना,
तेरी हर समस्या का निदान भी करेंगे,
राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे,
तेरे सारे काम हनुमान जी करेंगे,
राम जी से मिलना चाहे, श्याम जी से मिलना,
बनवारी पहले हनुमान जी से मिलना,
दोनों से तुम्हारी पहचान ये करेंगे,
राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे,
तेरे सारे काम हनुमान जी करेंगे,
राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे,
तेरे सारे काम हनुमान जी करेंगे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: राम जी करेंगे न तो श्याम जी करेंगे
Singer: Jai Shankar Chaudahry
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं