जिस काँधे कावड़ लाऊँ मैं आपके लिए Jis Kandhe Kavad Lau Main Aapke Liye Lyrics
जिस काँधे कावड़ लाऊँ मैं आपके लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
जब काँधे पे मैं कावड़ उठाऊँ,
उस से मैं जितना पुण्य कमाऊँ,
उसको रखू मैं आशीर्वाद के लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
जिस काँधे कावड़ लाऊँ मैं आपके लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
इन काँधों मैं ऐसी तू शक्ति भर दे,
आखिरी समय में उनकी सेवा कर दे,
काम ये मुश्किल नहीं है भोळे नाथ के लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
जिस काँधे कावड़ लाऊँ मैं आपके लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
कावड़ हो या अर्थी भोले, आए तेरे पास हो,
बनवारी तेरे ऊपर इतना तो विश्वास हो,
तेरा कावड़िया ना तरसे, सर पे हाथ के लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
जिस काँधे कावड़ लाऊँ मैं आपके लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
जब काँधे पे मैं कावड़ उठाऊँ,
उस से मैं जितना पुण्य कमाऊँ,
उसको रखू मैं आशीर्वाद के लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
जिस काँधे कावड़ लाऊँ मैं आपके लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
इन काँधों मैं ऐसी तू शक्ति भर दे,
आखिरी समय में उनकी सेवा कर दे,
काम ये मुश्किल नहीं है भोळे नाथ के लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
जिस काँधे कावड़ लाऊँ मैं आपके लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
कावड़ हो या अर्थी भोले, आए तेरे पास हो,
बनवारी तेरे ऊपर इतना तो विश्वास हो,
तेरा कावड़िया ना तरसे, सर पे हाथ के लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
जिस काँधे कावड़ लाऊँ मैं आपके लिए,
वो काँधा काम आ जाए, माँ और बाप के लिए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shiv Ji Bhajan: Jis Khandhe Kawar Laaun Mein Aapke Liye
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Jai Shankar Choudhary (Banwari)
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Jai Shankar Choudhary (Banwari)
- नंदी ले जा मेरा सन्देश सुनाइयो डमरुँ वाले को Nandi Le Ja Mera Sandesh
- शंभू रे तेरा भेद ना जाना Shambhu Re Tera Bhed Na Jana
- तेरे दर पै करू पुकार भोले विनती मेरी स्वीकार करो Tere Dar Par Karu Pukaar
- मैं आता रहूँ दरबार भोलेनाथ Main Aata Rahu Darbar Bholenath
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |