राम का है दीवाना ये बजरंग बाला लिरिक्स Ram Ka Hai Diwana Ye Bajrang Bala Lyrics

राम का है दीवाना ये बजरंग बाला लिरिक्स Ram Ka Hai Diwana Ye Bajrang Bala Lyrics

 
राम का है दीवाना ये बजरंग बाला लिरिक्स Ram Ka Hai Diwana Ye Bajrang Bala Lyrics

पैरों में घुंघरूं बाँधे,
बजरंगी छम छम नाचे, हो के मंगन,
राम का है दीवाना, ये बजरंग बाला,
जमके खड़ताल बजाएँ, अपने स्वामी को रिझाएँ, मत वाला
है अंजनी का लाला, ये अंजनी का लाला,
ये अंजनी का लाला,

राम की सेवा में रहता बाला जी आठों पहर,
मैया के चरणों में रहती, हर घड़ी इनकी नज़र,
भगत सिरोमणी इन से बढ़ कर दूसरा कोई नहीं,
राम सिया का धुन में रह कर हो गया बाला अमर,
बाला सालासर वाला, बाला मेहंदीपुर वाला,
पीता है राम रस का ये अमृत प्याला,

भगती में शक्ति है कितनी, बाला ने दिखला दिया
बालापन में ही बली ने सूर्य को चौंका दिया,
सारे जग को पालते जो, उनका ये भाई बना
सेवा से प्रभु बस में होते, दुनियाँ को समझा दिया,
अपने सोट्टे को घुमाए संकट को दूर भगाए
भक्तों की पट राखे ये पूँछ वाला,

बाला के सत युग से अब तक जोत जलती आ रही,
है अनोखी सी छवि से भगतो के मन भा रही,
चौखानी इन के चरणों की जो भी सेवा कर लिया
अपने घर आंगन में देखो ख़ुशियाँ हर पल छा रही
इनपे रीझे रघुराई संतो ने महिमा गाई,
देवी में वीर बजरंगी है देव निराला


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
राम का है दीवाना बजरंग बाला | Ram Hanuman Bhajan | Ram Kumar Lakha | Bhakti Song | Ambey bhakti
Singer - Ram Kumar Lakha
Music - Jaideep Verma
Lyrics - Pramod Chokhani
Label: Ambey Bhakti
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url