मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं लिरिक्स Mere Girijapati Sa Dayawan Nahi Lyrics

मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं लिरिक्स Mere Girijapati Sa Dayawan Nahi Lyrics

 
मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं लिरिक्स Mere Girijapati Sa Dayawan Nahi Lyrics

रखते हिसाब नही देते तौल के,
बाँटते खजानें शिव दिल को खोल के,
पीछे हटते दे के वरदान नहीं
मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं,
कोई कैलाशपति सा दयावान नहीं,

सब पे ही दया मेरे भोळे नाथ करते,
दे के वरदान, मुश्क़िल में भी फँसते,
भस्मा सुर क्या तुम्हें ध्यान नहीं,
मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं,

लंका सोने की दान रावण को कर दी,
झोली गंगा दे के, भागीरथ की भर दी,
भोले शिव का किस पे एहसान नहीं,
मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं,

देवों में देव शिव शम्भू है निराले,
पीते ना नाथ मेरे विष के जो प्याले,
होता ये आज जहॉंन नहीं,
मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं,

राम कुमार (राम कुमार लक्खा जी ) ने गुण तेरा गाया,
रघुवंशी तेरी शरण में आया,
होने देता कभी परेशान नहीं,
मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Shiv Bhajan: Rakhte Hisab Nahin Dete Tol Ke
Singer: Ram Kumar Lakkha
Music Director: Krsna
Lyricist: Jitendra Raghuvanshi 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें