साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ Sainath Tere Hajaro Hath

साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ लिरिक्स Sainath Tere Hajaro Hath Lyrics

 
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ लिरिक्स Sainath Tere Hajaro Hath Lyrics

तू ही फकीर तू ही है राजा
तू ही है साईं तू ही है बाबा

साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
जिस जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ

इत् देखूं तो तू लागे कन्हैया,
उत् देखूं तो दुर्गा मैया,
नानक की मुस्कान है मुख पर
शान ए मोहम्मद भी है मुख पर
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ

राम नाम की है तू माला
गौतम वाला तुझ में उजाला
नीम तेरे की मीठी छाया
बदले हर चोले की काया
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ

तेरा दर है दया का सागर
सब मजहब भरते है गागर
पावन पारस तेरी आग
तेरा पत्थर कण कण राग
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ

तेरा मंदिर सब का मदीना
जो भी आये सीखे जीना
तू चाहे तो टल जाये घात
तू ही भोला तू ही नाथ
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Sainath Tere Hazaro Haath - Shirdi Ke Sai Baba | Mohammed Rafi, Usha Mangeshkar |
Title : Sainath Tere Hazaro Haath
Singer : Mohammed Rafi, Usha Mangeshkar 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें