साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ लिरिक्स Sainath Tere Hajaro Hath Lyrics
तू ही फकीर तू ही है राजा
तू ही है साईं तू ही है बाबा
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
जिस जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ
इत् देखूं तो तू लागे कन्हैया,
उत् देखूं तो दुर्गा मैया,
नानक की मुस्कान है मुख पर
शान ए मोहम्मद भी है मुख पर
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
राम नाम की है तू माला
गौतम वाला तुझ में उजाला
नीम तेरे की मीठी छाया
बदले हर चोले की काया
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
तेरा दर है दया का सागर
सब मजहब भरते है गागर
पावन पारस तेरी आग
तेरा पत्थर कण कण राग
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
तेरा मंदिर सब का मदीना
जो भी आये सीखे जीना
तू चाहे तो टल जाये घात
तू ही भोला तू ही नाथ
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
तू ही है साईं तू ही है बाबा
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
जिस जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ
इत् देखूं तो तू लागे कन्हैया,
उत् देखूं तो दुर्गा मैया,
नानक की मुस्कान है मुख पर
शान ए मोहम्मद भी है मुख पर
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
राम नाम की है तू माला
गौतम वाला तुझ में उजाला
नीम तेरे की मीठी छाया
बदले हर चोले की काया
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
तेरा दर है दया का सागर
सब मजहब भरते है गागर
पावन पारस तेरी आग
तेरा पत्थर कण कण राग
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
तेरा मंदिर सब का मदीना
जो भी आये सीखे जीना
तू चाहे तो टल जाये घात
तू ही भोला तू ही नाथ
साईनाथ, साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sainath Tere Hazaro Haath - Shirdi Ke Sai Baba | Mohammed Rafi, Usha Mangeshkar |
Title : Sainath Tere Hazaro Haath
Singer : Mohammed Rafi, Usha Mangeshkar
Title : Sainath Tere Hazaro Haath
Singer : Mohammed Rafi, Usha Mangeshkar
- मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी में ना रोल रे भजन Manush Janam Anmol Re Mitti Me Na Rol
- साईं साईं जो बोले वो कष्ट मिटाएगा Sai Sai Jo Bole Vo Kasht Mitayega
- साईं साईं बोल रे मनवा साईं साईं बोल Sai Sai Bol Re Manva Sai Sai Bol
- जलवा मेरे साई का रहता है फिज़ाओ में भजन Jalava Mere Sai Ka Rahta Hai Fijaao Me
- दोनों जहाँन से मुझे बेगाना कर दिया Aisi Pilai Saai Ne Mujhe Mastana
- क्या कहना साईं बाबा का क्या कहना Kya Kahna Sai Baba Ka Kya Kahna