आजा कर ले बैठ के अपने दिल की बात
मेरे साँवरिया गिरधारी,
मेरे साँवरिया गिरधारी, ये कटते नहीं दिन रात,
आजा कर ले बैठ के अपने दिल की बात,
तुझ बिन जीवन सूना है छाया जैसे अँधियारा है,
भटक रहें हैं गम की धूप में, जैसे बेसहारा हैं,
तू आकर दे दे बाबा, मेरे हाथों में हाथ,
आजा कर ले बैठ के अपने दिल की बात,
हरपल तेरा साथ ही माँगे ना माँगे धन दौलत जी,
मोह माया के जीवन में माँगे दो पल की मोहलत जी,
मेरे अंधियारे जीवन में, करो कृपा की बरसात,
आजा कर ले बैठ के अपने दिल की बात,
दास विनायक है साँवरिया चरणों का तेरे चाकर जी,
मुझको जन्नत मिल जायेगी, दर्शन तेरे पाकर जी,
मुझको भी मौका दे दो, मैं सेवा करूँ दिन रात,
आजा कर ले बैठ के अपने दिल की बात,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
साँवरिया से दिल की बात | New Shyam Bhajan | Shruti Sukhija | Bhakti Song | Saawariya
Album : Saawariya Se Dil Ki Baat
Song : Saawariya Se Dil Ki Baat
Artist - Shruti Sukhija & Lovepreet Oberoy
Singer - Shruti Sukhija
Lyrics - Vinayak ( Shyam Deewana )
Music - Amit Singh
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|