शिव से शक्ति शिव से भक्ति लिरिक्स Shiv Se Shakti Shiv Se Bhakti Lyrics

शिव से शक्ति शिव से भक्ति लिरिक्स Shiv Se Shakti Shiv Se Bhakti Lyrics

 
शिव से शक्ति शिव से भक्ति लिरिक्स Shiv Se Shakti Shiv Se Bhakti Lyrics

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
शृष्टि के शिव शंकर आधार,
श्रष्टी के शिव शंकर आधार,
शिव से शक्ति, शिव से भक्ति, शिव से मुक्ति द्वार,
शृष्टि के शिव शंकर आधार,
श्रष्टी के शिव शंकर आधार,

राम जी त्रेता युग में,  कृष्ण संग द्वापर युग में,
बारह ज्योर्तिलिंगों के रूप में, इस कलयुग में,
विश्व के कण कण में, बसें हैं बेस हैं ओघड़दानी,
सारे उपनिषद पुराणों, और वेदों के ज्ञानी,
भक्तों पर करुणा बरसाते, करुणा के अवतार,
शृष्टि के शिव शंकर आधार,
श्रष्टी के शिव शंकर आधार,

भक्तों को सोमनाथ जी,मुक्त करते श्रापों से,
मल्लिकार्जुन रखते हैं, बचा कर के पापों से,
सदा वर आयु वृद्धि का, देते हैं महाकालेश्वर,
करते अंतर्मन मन पावन प्रभु श्री ओम्कारेश्वर,
दर्शन मात्र से महा देव के, हो जाता उद्धार,
शृष्टि के शिव शंकर आधार,
श्रष्टी के शिव शंकर आधार,

धाम केदार नाथ में, है बसते स्वंय शिव शंकर,
सात जन्मों के पापों को, हरते बाबा भीमाशंकर,
काशी के विश्वनाथ जी प्रलय से सदा बचाएं,
बाबा श्री बैद्यनाथ जी क्लेश, दुःख कलह मिटाएं,
महाकाल की माया का भी पाया ना कोई पार,
शृष्टि के शिव शंकर आधार,
श्रष्टी के शिव शंकर आधार,

बाबा श्री त्र्यंभकेश्वर, देते यश वैभव साधना,
श्री नागेश्वर पूरी करते भक्त की हर मनोकामना,
श्री रामेश्वर भगवन जी राम सा गुण देते हैं,  
श्री घृश्णेश्वर बाबा जी, रोग सब हर लेते हैं,
देते हैं "कुलदीप देवेंद्र" शिव सुख का संसार,
शृष्टि के शिव शंकर आधार,
श्रष्टी के शिव शंकर आधार,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Shiv bhajan ~ शिव से शक्ति , शिव से भक्ति , शिव से ही मुक्ति का द्वार - Devendra pathak ji maharaj

शिव या महादेव संस्कृति जो आगे चल कर सनातन शिव घर्म नाम से जाने जाती है में सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक है। वह त्रिदेवों में एक देव हैं। इन्हें देवों के देव महादेव भी कहते हैं। इन्हें भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र, नीलकंठ, गंगाधार आदि नामों से भी जाना जाता है। तंत्र साधना में इन्हे भैरव के नाम से भी जाना जाता है। वेद में इनका नाम रुद्र है। यह व्यक्ति की चेतना के अन्तर्यामी हैं। इनकी अर्धांगिनी (शक्ति) का नाम पार्वती है। इनके पुत्र कार्तिकेय और गणेश हैं, तथा पुत्री अशोक सुंदरी हैं। शिव अधिक्तर चित्रों में योगी के रूप में देखे जाते हैं
 
Singer - Devendra pathak Ji Maharaj
Writer - Kuldeep Pandey Mayank
Music - kailash shrivastav 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें