श्री राम की गली में तुम जाना वहाँ नांचते

श्री राम की गली में तुम जाना वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना

 
श्री राम की गली में तुम जाना वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना लिरिक्स Shri Ram Ki Gali Me Tum Jana Lyrics

राम सिया राम, सिया सिया राम,
राम सिया राम, सिया सिया राम,
श्री राम की गली में तुम जाना, वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,
 श्री राम की गली में तुम जाना, वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,

उनके तन में है राम, उनके मन में है राम,
अपनी आखों में देखे वो कण कण में राम,
श्री राम का वो हो गया दीवाना, वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना, वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,

ऐसा राम जी जोड़ लिया नाता,
जब देखो उन्हीं के गुण गाता,
 श्री राम के चरण में ठिकाना,वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना, वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,

उनसे कहना राम राम वो कहेंगे राम राम,
कुछ भी सुनते नहीं तब सुनेंगे राम राम,
महामंत्र है ये भूल नहीं जाना, वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना, वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,

इतनी भक्ति वो "बनवारी" करने लगे,
उनके सीने में राम सिया रहने लगे,
इस कहानी को जानता ज़माना, वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना, वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली में तुम जाना, वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,
 श्री राम की गली में तुम जाना, वहाँ नांचते मिलेंगे हनुमाना,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
श्री राम की गली में तुम जाना वहाँ नाचते मिलेंगे हनुमाना - राम भजन || SHRI RAM KI GALI MEIN
Song - Shri Ram Ki Gali Mein Tum Jana
Singer - Rekha Garg
Artist - Pallavi Narang
Lyrics & Composer - Traditional
Music - Rinku Gujral
Editing - KV Sain
Label - Fine Digital Video 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post