श्याम जाना नहीं (तेरी राधा बुलावे श्याम आवो ना) भजन
राधा बुलाए श्याम आवो ना,
आके बरसानें में रास रचाओ ना,
श्याम इस बार बहाना बनाना नहीं,
बुलाती है मगर जाना नहीं,
झूठा प्यार तुमको जताती है,
श्याम जाना नहीं,
चोर माखन तुमको बताती है,
बातों में तुमको आना नहीं,
देखों मेरे श्याम, तुम,
ग्वालों की बातों में आवो ना,
प्यार मेरा सच्चा तुम्हारे लिए,
बात ये उनको समझावो ना,
टाइम करो ना बेकार,
झूठी बरसाने की नार,
चालाकी समझो ना,
इसने पहले भी बुलवाया,
तुमको मैया से पिटवाया,
बात को समझो,
मेरे श्याम को बहकाना नहीं,
तुझको काला काला कहकर चिढाती है,
बात समझो सही,
आज अपने इशारों पर नचाती है,
तुम नाचो नहीं,
राधा श्याम का प्यार सच्चा है,
तुम क्या ये जानोगे,
श्याम आएगा जब मिलने को,
तभी तुम मानोगे,
राधा है मेरी जान, राधे से मेरी पहचान,
बिन राधे के ना रह पाऊं,
तुमसे मिलने आया राधा,
पूरा कर दिया मैंने वादा,
तेरा हूँ राधे तेरा रहूँगा,
तेरा हूँ राधे तेरा रहूँगा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस साल की जन्माष्टमी में हर जगह यही भजन बजेगा। श्याम जाना नहीं। Janmastami Special Krishna Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं