श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है लिरिक्स

श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है लिरिक्स

 
श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है लिरिक्स Shyam Tere Hatho Me Hamari Dor Hai Lyrics

श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है
तेरे सिवा जग में ना कोई और है
ना कोई और है,ना कोई ठौर है
तेरी कबसे राह देखूँ साँवरे प्रीतम
आजा हरले पीर मेरी काट सारे गम
तू ही उगता सूरज तू ही भोर है
दुनियाँ कहती है मूझे तू साथ है मेरे
तुझको क्या है गम श्यामजी साथ हैं तेरे
दिखलाओ शक्ति में कितना जोर है
कुछ ना माँगू आपसे इतनी कृपा करना
मेरे मन मंदिर में गिरधर यूँ सदा रहना
थाम ले बइयाँ तू ही मेरा चितचोर है
ये मुकेश बन गया दीवाना
काम हो गया भजन सुनाना
फैलाता है खुशियाँ चारों और है


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
"दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है "- फिल्मी धुन न्यू कृष्ण भजन | Mukesh Kumar Meena Bhajan | Shyam Ji
यह भी देखें You May Also Like
Next Post Previous Post