तन तम्बूरा, तार मन, अद्भुत है ये साज़, हरी के कर से बज रहा, हरी की है आवाज,
तन के तम्बूरे में दो साँसों के तार बोले, जय सिया राम, राम जय राधे श्याम श्याम,
जय सिया राम, राम जय राधे श्याम श्याम,
अब तो इस मन के मंदिर में प्रभु का हुआ बसेरा मगन हुआ मन मेरा, छूटा जनम जनम का फेरा मन की मुरलियाँ में सुर का शृंगार बोले जय सिया राम, राम जय राधे श्याम श्याम, जय सिया राम, राम जय राधे श्याम श्याम,
लगन लगी लीला धारी से, जगी रे जगमग ज्योति, राम नाम का हीरा पाया, श्याम नाम का मोती,
Anup Jalota Bhajan Lyrics Hindi,Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
प्यासी दो अखियों में आंसुओ के धार बोले, जय सिया राम, राम जय राधे श्याम श्याम, जय सिया राम, राम जय राधे श्याम श्याम, तन के तम्बूरे में दो सांसो की तार बोले जय सिया राम, राम जय राधे श्याम श्याम, जय सिया राम, राम जय राधे श्याम श्याम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।