खाटू श्याम जी भजन दिल दियां गल्लां भजन
बाबा प्रेम की प्रेम की डोरियों से मुझे तू बांध लें,
श्याम तेरी मेरी, मेरी तेरी, यारियों में होंगे ना फ़ासलें,
हो नाराजगी कभी ना श्याम तेरी, मेरे साँवरे सुन ले मेरी,
दिल दीयां गल्लां करांगा तेरे नाळ बह के,
अक्खियों से अखियाँ मिला के,
दिल दीयां गल्लां करांगा रोज रोज बह के,
दिल नल दिल न मिला के,
सताए मुझे क्यों, रुलाये मुझे क्यों,
यूं ही झूठे मूठे नख़रे दिखा के,
दिल दीयां गल्लां करांगा तेरे नाळ बह के,
अक्खियों से अखियाँ मिला के,
तुझे आँखों में बसा के रखूं पलकों पे बिठा के,
तेरे नाम का नशा रख अपना बना के,
मैं तेरा हूँ, तेरा हूँ बाबा, ना होने देना दूरियाँ श्याम,
तू प्यार है मेरा तू यार है मेरा,
बोलो होगा क्या मुझको सता के,
दिल दीयां गल्लां करांगा तेरे नाळ बह के,
अक्खियों से अखियाँ मिला के,
मुझे चरणों में बिठा ले, मुझे अपना बना लें,
"टोनी" (सुखजीत सिंह टोनी जी) दास तेरा,
तू सेवा में लगा ले, "चोखानी" तेरा तेरा ही है बाबा,
समझ मजबूरियां तू श्याम,
मैं छोड़ू ना कभी. प्रेम तोडू ना कभी,
बोलो होगा क्या मुझको रुला के,
दिल दीयां गल्लां करांगा तेरे नाळ बह के,
अक्खियों से अखियाँ मिला के,
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Shyam Se Dil Diyan Gallan
Singer: Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Music: Binny Narang (9991980610)
Lyricist: Pramod Chokhani (9453371110)
You may also like