जाने क्या जादू भरा हुआ भगवान तुम्हारी गीता में भजन
जाने क्या जादू भरा हुआ, भगवान तुम्हारी गीता में, मन चमन हमारा हरा हुआ, घनश्याम तुम्हारी गीता में, जाने क्या जादू भरा हुआ।।
गीता ग्रंथो से न्यारी है,
श्रुति जुगति अनुभवकारी है, गीता ग्रंथो से न्यारी है, श्रुति जुगति अनुभवकारी है,
युग युग का अनुभव जुड़ा हुआ, घनश्याम तुम्हारी गीता में, जाने क्या जादू भरा हुआ।।
जब शोक मोह से घिर जाते, तब गीता वचन हृदय लाते,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Sant Shri Ramesh Bhai Oza Ji Bhajan Lyrics in Hindi
जब शोक मोह से घिर जाते, तब गीता वचन हृदय लाते,
कल्याण खजाना भरा हुआ, श्री कृष्ण तुम्हारी गीता में, जाने क्या जादू भरा हुआ।।
गीता संतो का जीवन है, गंगा के सम अति पावन है, शरणागति अमृत भरा हुआ,
भगवान तुम्हारी गीता में, विज्ञान ज्ञान रस भरा हुआ, श्री कृष्ण तुम्हारी गीता में, हरी प्रेम लबालब भरा हुआ, घनश्याम तुम्हारी गीता में, जाने क्या जादू भरा हुआ।।
जाने क्या जादू भरा हुआ, भगवान तुम्हारी गीता में, मन चमन हमारा हरा हुआ, घनश्याम तुम्हारी गीता में,
जाने क्या जादू भरा हुआ Jane Kya Jadoo Bhajan by Param Pujya Bhaishri Rameshbhai Oza