बीती जाए उमरियाँ है माधव

बीती जाए उमरियाँ है माधव कठिन डगरियाँ

बीती जाए उमरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,
बीती जाए उमरियाँ,
हे माधव कठिन डगरियाँ,
माया की लगी है बजरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,
माया की लगी है बजरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,
बीती जाए उमरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,

चंचल मन हठ त्यागत नाहीं,
चंचल मन हठ त्यागत नाहीं,
मृग तृष्णा मन भागत नाहीं,
मृग तृष्णा मन भागत नाहीं,
डोले विषय लहरियां,
के माधव कठिन डगरियाँ,
डोले विषय लहरियां,
के माधव कठिन डगरियाँ,
बीती जाए उमरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,
बीती जाए उमरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,

तेरी ही काया तेरी ही माया,
तेरी ही काया तेरी ही माया,
मूरख मन कुछ समझ न पाया,
मूरख मन कुछ समझ न पाया,
पार करो मोरी नैया,
के माधव कठिन डगरियाँ,
बीती जाए उमरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,
बीती जाए उमरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,

ये संसार है जूठा सपना,
ये संसार है जूठा सपना,
कोई नहीं है प्रभु जी अपना,
कोई नहीं है प्रभु जी अपना,
छोड़ के न जाना नगरिया,
के माधव कठिन डगरियाँ,
बीती जाए उमरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,
बीती जाए उमरियाँ,
हे माधव कठिन डगरियाँ,
माया की लगी है बजरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,
माया की लगी है बजरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,
बीती जाए उमरियाँ,
है माधव कठिन डगरियाँ,



बीती जाये उमरिया Biti Jaaye Umariya I SATYA PRAKASH SHUKLA,KIRAN PANDEY
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post