तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे हमें तेरा दीवाना भजन
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे, सांवरे ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरी टेढ़ी अदा ने ओ सांवरे, हमें तेरा दीवाना बना दिया,
मुझे तेरा दीवाना बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ साँवरे, हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे, हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरा टेड़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा, तेरा बाका मुकुट तेरी बाँकी छटा,
हमे तेरा दीवाना बना दिया, तूने हमें भी आशिक़ बना दिया,
तेरा प्यार है मेरी जिंदगी, मेरा काम है तेरी बन्दगी,
जो तेरी ख़ुशी वो मेरी ख़ुशी, तेरी इक नज़र का सवाल है,
हमें होश है न ख़याल है, तूने हमें दीवाना बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे, हमें तेरा दीवाना बना दिया,
मेरे दिल में तू ही तू बसा, मुझे छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हुन मेरी जान तू, तेरा जादू जब से सवार है,
मुझे चैन है ना करार है, तूने हमे भी कायल बना दिया,
तेरी बाँकी अदा ने, मेरी जिंदगी का नाज़ तू ,
मेरी हर ख़ुशी का राज तू , तेरी हर अदा सबसे जुदा,
ये जो हल्का हल्का सुरूर है , ये तेरी नज़र का कसूर है ,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया, तेरी बाँकी अदा ने,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
TERI BANKI ADAA NE OH SANWARE || Lyrical || Shri Gaurav Krishna Goswami Album: Mujhe Tera Diwana Banadiya
Song: Title Track - "Mujhe Tera Diwana Banadiya"
Voice, Lyrics, Composition: Gaurav Krishna Goswamiji
Music, Mixing, Mastering: Sumit Grover, Bhupati Audio Lab
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं