तेरी बाँकी अदा ने श्याम हमें तेरा पागल बनाया है भजन
तेरी बाँकी अदा ने श्याम, हमें तेरा पागल बनाया है,
मैं तो रटूं तुम्हारो नाम, मैं तो रटूं तुम्हारों नाम,
नाम म्हारे दिल में समायो है, मैं तो रटूं तुम्हारो नाम,
हे मुरलीधारी, हे बाँके बिहारी, तुझ संग प्रीत लगावांगा,
सूरत प्यारी लागे बिहारी, आठों पहर म्हे निगराँगा,
तूने प्यारी सुना कर तान, हमें तेरा पागल बनाया है,
तेरी बाँकी अदा ने श्याम, हमें तेरा पागल बनाया है,
सांवली सूरत, प्यारी सी मूरत, कान्हा दिल में बसावांगा,
कजरारी काली आंख्यां है थारी, नैना सुन नैन मिलावांगा,
थारी प्यारी लागे मुस्कान, हमें तेरा पागल बनाया है,
तेरी बाँकी अदा ने श्याम, हमें तेरा पागल बनाया है,
बांके सी चितवन भाये हर एक मन, हाथा सु अपना सजावांगा,
केश तुम्हारे, घुंघराले काले, हाथां सूं अपंने बनावांगा,
काली शर्मा की तू ही पहचान, हमें तेरा पागल बनाया है,
तेरी बाँकी अदा ने श्याम, हमें तेरा पागल बनाया है,
तेरी बाँकी अदा ने श्याम, हमें तेरा पागल बनाया है,
मैं तो रटूं तुम्हारो नाम, मैं तो रटूं तुम्हारों नाम,
नाम म्हारे दिल में समायो है, मैं तो रटूं तुम्हारो नाम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस भजन को रोज सुबह - शाम सुनने से आप जीवन में कभी निराश नहीं होंगे - Krishan Bhajan 2020 - Krishna
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं