तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे भजन

तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो

 
तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो लिरिक्स Tum Hamare The Prabhu Ji Tum Hamare Ho Lyrics

तुम हमारे थे प्रभु जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रिय तम,
हम तुम्हारे थे प्रभुः जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

तुम्हे छोड़ सुन नंद दुलारे, कोई ना मीत हमारो,
किसके द्वारे जाए पुकारूँ, और ना कोई सहारों,
अब तो आ कर बाँह पकड़ लो, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

तेरे कारण सब ज़ग छोड़ा, तुम सँग नाता जोड़ा,
एक बार प्रभु बस ये कह दो, तू मेरा मैं तेरा,
साँची प्रीत की रीत निभा दो, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,

दास की यह विनती सुन लीज्यों, ओ बृजराज दुलारे,
आख़िरीआस यही जीवन की, पूरण करना प्यारे,
एक बार हृदय से लगा लो, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभु जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Bhajan: Hum Tumhare Hain Prabhi Ji
Singer: Jaya Kishori Ji & Chetna Sharma
Music Label: Sanskar Music 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. अवध में राम आए हैं सजा दो घर को गुलशन सा Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Avadh
  2. मेरी लगी श्याम संग प्रीत Meri Lagi Shyam Sang Peet
  3. कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या Kasme Vade Pyar Vafa Sab Jaya Kishori Bhajan
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post