तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो Tum Hamare The Prabhu Ji Tum Hamare Ho
तुम हमारे थे प्रभु जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रिय तम,
हम तुम्हारे थे प्रभुः जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
तुम्हे छोड़ सुन नंद दुलारे, कोई ना मीत हमारो,
किसके द्वारे जाए पुकारूँ, और ना कोई सहारों,
अब तो आ कर बाँह पकड़ लो, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
तेरे कारण सब ज़ग छोड़ा, तुम सँग नाता जोड़ा,
एक बार प्रभु बस ये कह दो, तू मेरा मैं तेरा,
साँची प्रीत की रीत निभा दो, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
दास की यह विनती सुन लीज्यों, ओ बृजराज दुलारे,
आख़िरीआस यही जीवन की, पूरण करना प्यारे,
एक बार हृदय से लगा लो, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभु जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रिय तम,
हम तुम्हारे थे प्रभुः जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
तुम्हे छोड़ सुन नंद दुलारे, कोई ना मीत हमारो,
किसके द्वारे जाए पुकारूँ, और ना कोई सहारों,
अब तो आ कर बाँह पकड़ लो, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
तेरे कारण सब ज़ग छोड़ा, तुम सँग नाता जोड़ा,
एक बार प्रभु बस ये कह दो, तू मेरा मैं तेरा,
साँची प्रीत की रीत निभा दो, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
दास की यह विनती सुन लीज्यों, ओ बृजराज दुलारे,
आख़िरीआस यही जीवन की, पूरण करना प्यारे,
एक बार हृदय से लगा लो, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभू जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
तुम हमारे थे प्रभु जी, तुम हमारे हो,
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
हम तुम्हारे थे प्रभु जी, हम तुम्हारे है,
हम तुम्हारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan: Hum Tumhare Hain Prabhi Ji
Singer: Jaya Kishori Ji & Chetna Sharma
Music Label: Sanskar Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंSinger: Jaya Kishori Ji & Chetna Sharma
Music Label: Sanskar Music
- अवध में राम आए हैं सजा दो घर को गुलशन सा Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Avadh
- मेरी लगी श्याम संग प्रीत Meri Lagi Shyam Sang Peet
- कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या Kasme Vade Pyar Vafa Sab Jaya Kishori Bhajan
- इतनी खातरी करवावे Itani Khaatari Karvave
- बनवारी ओ कृष्ण मुरारी बता कुण मारी Banwari Krishn Murari Bata
- किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए Kishori Kuch Aisa Intjam Ho Jaye
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |