तू दाती असी मँगते तेरे भजन

तू दाती असी मँगते तेरे भजन


Latest Bhajan Lyrics

हम बैठ गए दर ला के माँ डेरे,
तू दाती असी मँगते तेरे,

तेरे बिना कोई हमें दिखे ना सहारा,
झूठे सारे रिश्ते है झूठा जग सारा,
दुनियाँ में सच्चा है तेरा द्वारा,
तेरा नाम जपे हम साँझ सवेरे,
तू दाती असी मँगते तेरे,

माँ तेरी ज्योती का जग में उजाला,
दर्शन करता है किस्मत वाला,
सिर पे हाथ रखो माँ ज्वाला,
तू ही काटे माँ जंजालो के बेड़े,
तू दाती आपां नौकर तेरे,
तू दाती असी मँगते तेरे,

चार युगोँ ने आंबे तेरे गुण गाएं,
 ऋषि मुनि ज्ञानी तेरा भेद ना पाए,
श्रधा रखा जो वो तुझको पाए
 हम भी मैया जी लाल तेरा,
तू माता असीं लाल हैं तेरे,
तू दाती असी मँगते तेरे,



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Next Post Previous Post