भोले के लाडले भजन

भोले के लाडले भजन

 
भोले के लाडले भजन लिरिक्स Bhole Ke Ladale Lyrics Hindi

सावण के महीने नीलकंठ आऊँगा,
नीलकंठ आऊँगा,
तेरा नाम लेके भोले डाग उठाऊंगा,
भोळे डाग उठाऊँगा,
दुनियाँ की छोड़ के भीड़ भाड़ ने,
तेरे दर का भोग लगाऊँगा,
सावण के महीने नीलकंठ आऊँगा,
नीलकंठ आऊँगा,
तेरा नाम लेके भोले डाग उठाऊंगा,

तेरे दर पे आके भोळे भाँग मैं ले आऊँगा,
लेके तेरी कुण्डी सोटा, घोट घोट तन्ने प्याऊँगा,
यार मेरे ख़ास कती खड़े तैयार स,
भाज भाज भोले बम बम गाऊँगा,
सावण के महीने नीलकंठ आऊँगा,
नीलकंठ आऊँगा,
तेरा नाम लेके भोले डाग उठाऊंगा,

माथे तेरे चाँद सुनहरा, नाम तेरा बाघंबर धारी,
जटा में तेरे खेले गँगा, गळ में नाग भयंकर भारी,
देवी देवता की लाग रही कतार स,
सावण के महीने नीलकंठ आऊँगा,
नीलकंठ आऊँगा,
तेरा नाम लेके भोले डाग उठाऊंगा,

हे कैलाशो के राजा भोलेनाथ,
तेरी महिमा न्यारी है,
भूतों की टोली तेरे संग में,
संग में गौरा प्यारी है,
मैं तो बाबा भक्त हूँ तेरा,
तेरी भक्ति में रहता हूँ,
मुझे मतलब ना किसी और से,
बस तेरा नाम ही जपता हूँ,
कावड़ लेने आया भोले,
मैं तो तेरे द्वार पे,
मस्त हो रह्या भक्त सारा,
सुल्फा चिलम मार के,
गाणे सारे बजेंगे,
या डीजे में रिपीट पे,
नाचेंगे भक्त सारे पिन्ना की बीट पे,
तेरे पीछे कितने बावळे,
भोळे तेरे भगत निराळे,
तेरे नाम की धुन स बंध रही,
ये ना देखे पाके चालें,
मैंने सुणि आस पूरी हो जा स,
नील कंठ आके पूरी हो जा स,
इबके मैं भी डंडा बाँध जाऊँगा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Bhole Ke Ladle | भोले के लाडले | Vikas Punjabi | भोले बाबा के भजन | शिव जी के भजन |
भजन Title - भोले के लाडले
Singer - Vikas Punjabi, Arun Sehrawat
Artist - Vikas Punjabi, Arun Sehrawat
Lyrics - Vikas Punjabi, Arun Sehrawat
Music - Ranjha Music Pinna 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post