ऐ वतन हमको तेरी कसम तेरी राहों में लिरिक्स Aei Watan Hamko Teri Kasam Teri Lyrics

ऐ वतन हमको तेरी कसम तेरी राहों में लिरिक्स Aei Watan Hamko Teri Kasam Teri Lyrics

 
ऐ वतन हमको तेरी कसम तेरी राहों में लिरिक्स Aei Watan Hamko Teri Kasam Teri Lyrics

जलते भी गए, कहते भी गए,
आज़ादी के परवाने,
जीना तो उसीका जीना है,
जो मरना वतन पे जाने,
ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी कसम,
तेरी राहों में जा तक लूटा जाएंगे,
फूल क्या चीज़ है तेरे कदमोँ पे हम,
भेंट अपने सरों की चढ़ा जाएँगे,
ऐ वतन, ऐ वतन,

सह चुके हैं सितम हम बहुत गैर के,
अब करेंगे हर इक वार का सामना,
झुक सकेगा ना अब सरफरोशों का सर,
चाहे हो ख़ूनी तलवार का सामना,
सर पर बँधे कफ़न हम तो हँसते हुए,
मौत को भी गले से लगा जाएंगे,
ऐ वतन, ऐ वतन,

कोई पंजाब से कोई महाराष्ट्र से,
कोई यूपी से है कोई बंगाल से,
तेरी पूजा की थाली में लाए है हम,
फूल हर रंग के आज हर डाल से,
नाम कुछ भी सही पर लगन एक है,
ज्योत से ज्योत दिल की जगा जाएंगे,
ऐ वतन, ऐ वतन,

तेरी जानिब उठी जो कहर की नज़र,
उस नज़र को झुका के ही दम लेंगे हम,
तेरी धरती पे है जो क़दम गैर का,
उस क़दम का निशान तक मिटा देंगे हम,
जो भी दीवार आएगी अब सामने,
ठोकरों से उसे हम गिरा जाएंगे,
ऐ वतन, ऐ वतन,
 
फिल्म शहीद भगत सिंह (स्वतंत्रता सेनानी ) के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म है जो वर्ष 1965 की है । यह फिल्म भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित सबसे प्रमुख फिल्म है। इसके निर्माता केवल कश्यप हैं और इसका निर्देशन श्री एस राम शर्मा तथा इसमें अभिनय मनोज कुमार, कामिनी कौशल, प्राण, इफ्तिखार, निरूपा रॉय, प्रेम चोपड़ा, मदन पुरी और अनवर का है। 13 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में, शहीद ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार, राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का नरगिस दत्त पुरस्कार प्राप्त किया। फिल्म को 15 अगस्त 2016 को स्वतंत्रता दिवस फिल्म समारोह में पूर्वव्यापी रूप से प्रदर्शित किया गया था, जिसे 70 वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय फिल्म निदेशालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया गया था।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
AE WATAN AE WATAN -RAFI -(SHAHEED 1965) -LYRICS AND COMPOSITION BY PREM DHAWAN
SINGER: MOHD. RAFI
LYRICS : PREM DHAWAN
MUSIC : PREMDHAWAN
MOVIE : SHAHEED (1965)

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url