मुरलीधर छलिया मोहन हम अमृता दीक्षित
हे मुरलीधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठें हैं,
ग़म पहले से ही कम तो ना थे,
एक और मुसीबत ले बैठे हैं,
मुरलीधर,
दिल कहता है, सुन्दर हो तुम,
आँखें कहती हैं दिखलाओ तुम,
मिलते नहीं हो आकर के हम,
कैसे कहें हैं देखो ये बैठे हैं,
मुरलीधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठें हैं,
महिमा सुन के, हैरान हैं हम,
तुम मिल जाओ तो चैन मिले,
मन खोजे भी तुम्हें पाता नहीं,
तुम हो उसी मन में बैठे हैं,
मुरलीधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठें हैं,
मुरलीधर
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
तेरी बंसी दीवाना कर गयी।। #Amrita Dixit का सुंदर #Krishna #bhajan #video song ।। #janmastami
Singer : Amrita DixitMusic : ranjeet sharma
Video director : Vivek kushwaha
Editor : vivek kushwaha
Makup: Aakash kumar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं