बाबा की तस्वीर मैं ऐसी बनाऊँगी

बाबा की तस्वीर मैं ऐसी बनाऊँगी

 
बाबा की तस्वीर मैं ऐसी बनाऊँगी Baba Ki Tasveer Main Aisi Banvaaungi Lyrics

बाबा की तस्वीर मैं ऐसी बनाऊँगी,
जैसे बैठे खाटू में वैसे दिखलाऊँगी
बाबा की तस्वीर मैं ऐसी बनाऊँगी,

मेरे मन के मंदिर में उनका आसन है,
इन साँसों में उसी नाम की धड़कन है,
श्याम नाम रंग में मैं तो रंग जाउंगी,
जैसे बहैठे खाटू में वैसे दिखलाऊँगी,
बाबा की तस्वीर मैं ऐसी बनाऊँगी,

हट जाएगा दीवानो का सारा सूनापन,
हर कोने में होंगे बाबा के दर्शन,
सपना पूरा करके मैं तो दिखलाऊँगी,
जैसे बहैठे खाटू में वैसे दिखलाऊँगी,
बाबा की तस्वीर मैं ऐसी बनाऊँगी,

मेरा घर भी बन जायेगा छोटा सा एक धाम,
आकर करेंगे यहाँ बाबा को प्रणाम,
अँधियारा मैं घर का दूर भगाऊँगी,
जैसे बहैठे खाटू में वैसे दिखलाऊँगी,
बाबा की तस्वीर मैं ऐसी बनाऊँगी,
बाबा की तस्वीर मैं ऐसी बनाऊँगी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
बाबा की तस्वीर मैं ऐसी बनाउंगी | Baba Ki Tasveer | Shyam Bhajan by Gitanjali Sufiyana (Full HD)
Song: Baba Ki Tasveer
Singer & Writer: Gitanjali Sufiyana (7065008000)
Music: Vikas Sharma (9625101057)
Mix & Master: Anil Sharma
Artist: Baby Dhanvi 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post