बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया लिरिक्स

बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया लिरिक्स Bada Natkhat Hai Re Krishan Kanhaiya

 
बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया लिरिक्स Bada Natkhat Hai Re Krishan Kanhaiya Lyrics

बड़ा नटखट है रे, कृष्ण कन्हैया,
का करे यशोदा मैय्या हाँ,
बड़ा नटखट है रे, कृष्ण कन्हैया,
का करे यशोदा मैय्या हाँ,बड़ा नट खट है रे,

ढूँढे री अखियाँ उसे चहुँ ओर,
जाने कहाँ छुप गया नंद किशोर,
ढूँढे री अखियाँ उसे चहुँ ओर,
जाने कहाँ छुप गया नंद किशोर,
उड़ गया जैसे पुरवय्या,
का करे यशोदा मैय्या हाँ
मैया रे, हाँ,
बड़ा नटखट है रे, कृष्ण कन्हैया,
का करे यशोदा मैय्या हाँ,
बड़ा नट खट है रे,
आ तोहे मैं गले से लगा लूँ,
लागे ना किसी नज़र,
मन में छुपा लूँ,
आ तोहे मैं गले से लगा लूँ,
लागे ना किसी नजर,
मन में छुपा लूँ,
धूप जगत है रे, धूप जगत है रे,
ममता है छैयां,
बड़ा नटखट है रे, कृष्ण कन्हैया,
का करे यशोदा मैय्या हाँ,
बड़ा नट खट है रे,
मेरे जीवन का तू एक ही सपना,
जो कोई देखे तोहें समझे वो अपना,
मेरे जीवन का तू एक ही सपना,
जो कोई देखे तोहें समझे वो अपना,
सब का है प्यार बंसी बजैयाँ,
का करे यशोदा मैय्या हाँ,
बड़ा नटखट है रे, कृष्ण कन्हैया,
का करे यशोदा मैय्या हाँ,
बड़ा नटखट है रे, कृष्ण कन्हैया,
का करे यशोदा मैय्या हाँ,
बड़ा नट खट है रे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
बड़ा नटखट है कृष्ण कन्हैया - कृष्ण कन्हैया का मन मोहित करने वाला भजन - Priyanka Mitra - Ambey Bhakti
Album - Krishan Bhajan
Song - Bada Natkhat Hai
Singer - Priyanka Mitra
Music - Satish Dehra
Lyrics - Traditional 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें