एक बहन तेरे दर आई है बन जाओ लिरिक्स Ek Bahan Tere Dar Aai Hai Lyrics
एक बहन तेरे दर आई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
त्योहार है आया रक्षा का,
तेरे हाथ में राखी बांधूंगी
तुम साथ हो मेरे काफी है,
फिर नेक भला क्या मांगूंगी
मानो नहीं मानो मर्ज़ी है,
मेरे दिल की बात बताई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
सुख दुख की बात तुम्हे सारी,
आकर के मैं बतलाऊंगी
छोटी हूँ तंग करूँगी मैं,
फिर मैं ही तुम्हे मनाऊंगी
ये रिश्ता खट्टा मीठा सा,
तेरी बहन निभाने आई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
रेशम के धागे की भैया,
हरदम ही लाज बचाना तू
किस्मत से पाया है तुमको,
नहीं छोड़ चले अब जाना तू
कहता है सचिन तेरी बहना का,
बस तू ही एक सहाई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
त्योहार है आया रक्षा का,
तेरे हाथ में राखी बांधूंगी
तुम साथ हो मेरे काफी है,
फिर नेक भला क्या मांगूंगी
मानो नहीं मानो मर्ज़ी है,
मेरे दिल की बात बताई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
सुख दुख की बात तुम्हे सारी,
आकर के मैं बतलाऊंगी
छोटी हूँ तंग करूँगी मैं,
फिर मैं ही तुम्हे मनाऊंगी
ये रिश्ता खट्टा मीठा सा,
तेरी बहन निभाने आई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
रेशम के धागे की भैया,
हरदम ही लाज बचाना तू
किस्मत से पाया है तुमको,
नहीं छोड़ चले अब जाना तू
कहता है सचिन तेरी बहना का,
बस तू ही एक सहाई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रक्षा बंधन 2024। श्याम मेरा भाई | Radhika Gargi | Shyam Bhajan 2024| Rakhi Song Bhajan 2024
Singer : Radhika Gargi
Lyrics : Sachin Tulsiyan
Special Thanks : Vinod Sharma
Music: Binny Narang (9991980610)
द्रौपदी ने बांधी थी कृष्ण को राखी राखी को लेकर महाभारत में भी एक कथा का जिक्र है। इस कहानी के अनुसार शिशुपाल के वध के समय श्री कृष्ण की उंगली कट गई थी। वासुदेव की की उंगली से खून निकलते द्रौपदी ने देखा तो वो घबरा गई और उन्होंने तुरंत अपनी साड़ी का पल्लू फाड़ा और श्री कृष्ण की उंगली में बांध दिया जिससे खूब का निकलना बंद हो गया। यह घटना भी सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को हुई थी। कई लोगों का मानना है कि इस घटना के बाद से राखी का त्योहार मनाया जाने लगा।
Song : Shyam Mera BhaiSinger : Radhika Gargi
Lyrics : Sachin Tulsiyan
Special Thanks : Vinod Sharma
Music: Binny Narang (9991980610)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कभी राम बनके कभी श्याम बनके लिरिक्स Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke Lyrics
- तू दयाल दीन हो तू दानी हो भिखारी लिरिक्स Tu Dayal Deen Ho Dani Ho Lyrics
- ना धन दौलत मांगू ना मांगू राज खजाना लिरिक्स Na Dhan Daulat Mangu Lyrics
- हरि का भजन करो हरि है हमारा लिरिक्स Hari Ka Bhajan Karo Bhajan Lyrics
- गीता जी की आरती Geeta Aarti Lyrics
- मत सोच तू अकेला तेरे साथ तेरा भोला है लिरिक्स Mat Soch Tu Akela Bhajan Lyrics