एक बहन तेरे दर आई है बन जाओ
एक बहन तेरे दर आई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
त्योहार है आया रक्षा का,
तेरे हाथ में राखी बांधूंगी
तुम साथ हो मेरे काफी है,
फिर नेक भला क्या मांगूंगी
मानो नहीं मानो मर्ज़ी है,
मेरे दिल की बात बताई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
सुख दुख की बात तुम्हे सारी,
आकर के मैं बतलाऊंगी
छोटी हूँ तंग करूँगी मैं,
फिर मैं ही तुम्हे मनाऊंगी
ये रिश्ता खट्टा मीठा सा,
तेरी बहन निभाने आई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
रेशम के धागे की भैया,
हरदम ही लाज बचाना तू
किस्मत से पाया है तुमको,
नहीं छोड़ चले अब जाना तू
कहता है सचिन तेरी बहना का,
बस तू ही एक सहाई है
बन जाओ तुम ही श्याम मेरे,
कोई और ना मेरा भाई है
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रक्षा बंधन 2024। श्याम मेरा भाई | Radhika Gargi | Shyam Bhajan 2024| Rakhi Song Bhajan 2024द्रौपदी ने बांधी थी कृष्ण को राखी राखी को लेकर महाभारत में भी एक कथा का जिक्र है। इस कहानी के अनुसार शिशुपाल के वध के समय श्री कृष्ण की उंगली कट गई थी। वासुदेव की की उंगली से खून निकलते द्रौपदी ने देखा तो वो घबरा गई और उन्होंने तुरंत अपनी साड़ी का पल्लू फाड़ा और श्री कृष्ण की उंगली में बांध दिया जिससे खूब का निकलना बंद हो गया। यह घटना भी सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को हुई थी। कई लोगों का मानना है कि इस घटना के बाद से राखी का त्योहार मनाया जाने लगा।
Song : Shyam Mera Bhai
Singer : Radhika Gargi Lyrics : Sachin Tulsiyan
Special Thanks : Vinod Sharma
Music: Binny Narang (9991980610)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं