राम मैं तो जब से शरण तेरी आया
राम मैं तो जब से शरण तेरी आया,
आनंद आनंद आनंद मैंने पाया,
मेरे राम मेरे राम, साँचा है तेरा नाम,
अन्धकार में भटक रहा था,
सूझें ना कोई किनारा,
तूनें मन में जोत जलाकर,
दूर किया अँधियारा,
तू ही है एक सहारा,
जीवन का सच पाया,
राम मैं तो जब से शरण तेरी आया,
आनंद आनंद आनंद मैंने पाया,
मेरे राम मेरे राम, साँचा है तेरा नाम,
हर पल मेरे पास रहा तू,
फिर भी मैं देख ना पाया,
जग बंधन में ऐसा उलझा,
पास ना तेरे आया,
भटके हुए राही को,
राह पे तूने लगाया,
राम मैं तो जब से शरण तेरी आया,
आनंद आनंद आनंद मैंने पाया,
मेरे राम मेरे राम, साँचा है तेरा नाम,
राम मैं तो जब से शरण तेरी आया,
आनंद आनंद आनंद मैंने पाया,
मेरे राम मेरे राम, साँचा है तेरा नाम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
श्री राम भूमि अयोध्या भजन | राम मैं तो जबसे शरण तेरी आया | श्री राम भजन 2020 | Komal Chopra
Song: Ram Mai To Jab Se Sharan Teri Aaya
Singer: Komal Chopra (8368759190)
Music: Sargam Productions
Lyricist: Traditional
Video: Bhakti Vandana
Blessings: Veena Rani (Mother)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं