गणपति मेरे अंगना पधारो आस तुमसे लगाए
गणपति मेरे अंगना पधारों,
आस तुमसे लगाए हुए हैं,
काज कर दो हमारे भी पूरे,
तेरे चरणों में हम तो हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारों,
कितनी श्रद्धा से मंडप सजाया,
अपने घर में ये उत्सव मनाया,
सच्चे मन से ये दीपक जलाया,
भोग मोदक का तुमकों लगाया,
रिद्धि सिद्धि को संग लेके आओं,
हाथ जोड़े ये विनती किए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारों,
विघ्नहर्ता हो तुम दुख हरते,
अपने भक्तों का मंगल हो करते,
हे चतुर्भुज हे सिद्धि विनायक,
उसकी सुखों से झोली हो भरते,
रहते शुभ लाभ संग में तुम्हारें,
हाथ पुस्तक मोदक लिए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारों,
करते वंदन हे गौरी के लाला,
मेरे जीवन में कर दो उजाला,
पिता भोले है गणपति तुम्हारे,
सभी देवों के तुम ही हो प्यारे,
इस "गिरी" (संजय गिरी-गायक ) की भी सुध ले लो बप्पा,
काज कितनो के तुमने किए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारों,
गणपति मेरे अंगना पधारों,
आस तुमसे लगाए हुए हैं,
काज कर दो हमारे भी पूरे,
तेरे चरणों में हम तो हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारों,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Ganesh Bhajan: Ganpati Mere Angna Padharo
Singer: Sanjay Giri
Music Director: Nikhil - Vinay
Lyricist: Sanjay Giri
Album: Ganpati Mere Angna Padharo
Music Label: T-Series
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं