गौरी सुत शंकर लाल विनायक मेरी अरज सुनो
गौरी सुत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनों,
बैठा भागवत महापुराण,
विनायक मेरी अरज सुनो,
गौरी सुत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनों,
सब देवन मे आप बड़े हो,
तुमकों प्रथम मनावें,
घर मे गणपति सदा बिराजै,
कारज शुभ करावै,
संग रिद्धि सिद्धि,
संग रिद्धि सिद्धि, आओ आज,
विनायक मेरी अरज सुनों,
गौरी सुत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो,
मेवा फल मोदक और लड्ड़ू,
जिनको भोग लगावै,
सखी सहेली मिल कर के
सब मंगल आरती गावै,
देव मिलकर, चंवर ढ़ुलावे,
विनायक मेरी अरज सुनो,
गौरी सुत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो,
ब्रह्मा विष्णु शंकर भी है,
जिनके गुण को गातें,
महिमा का वर्णन तो,
देवी देव मुनि ना पाते,
सब मिलकर शीश झुकावै,
विनायक मेरी अरज सुनो,
गौरी सुत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो,
गौरी सुत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनों,
बैठा भागवत महापुराण,
विनायक मेरी अरज सुनो,
गौरी सुत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनों,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song "Gauri Sut Shankar Lal"
Album "Gauri Sut Ganraj Padharo"
Singer "Ganesh Pathak"
Producer "Amresh Bahadur, Sailesh Mathur"
Video Director "Rishi Agarwal"
Music Director "Suraj"
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं