दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी भजन

 

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अखियाँ प्यासी रे
दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी, अखियाँ प्यासी रे,
मन मंदिर की जोत जगा दो, घट घट वासी रे,

मंदिर मंदिर मूरत तेरी, फिर भी न दिखें सूरत तेरी,
युग बीते ना आई मिलन की, पूरणमासी रे,
दर्शन दो घनश्याम,

द्वार दया का जब तू खोले, पंचम सुर में गूँगा बोलें,
अँधा देखे लंगड़ा चल कर पहुँचें काशी रे,
दर्शन दो घनश्याम,

पानी पी कर प्यास बुझाऊँ, नैनन को कैसे समजाऊँ,
आंख मिचौली छोड़ो अब तो मन के वासी रे,
दर्शन दो घनश्याम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Cowherd Girl of Vrindavan Searching for Lord Krishna - Beautiful Music Video by Hladini Song - Darshan Do Ghanshyam - Hladini
(Cowherd Girl of Vrindavan Searching for Lord Krishna)
Music Composer- Nirdosh Sobti
SINGER - HLADINI YUVRAJ BHOSALE 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post