पासें सभी उलट गए दुश्मन की चाल के, अक्षर सभी पलट गए भारत के भाल के, मंजिल पे आया मुल्क हर बला को टाल के, सदियों के बाद फिर उड़े बादल गुलाल के,
हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभालके, तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चोँ संभाल के,
देखों कहीं बरबाद ना होवें ये बगीचां, इसको ह्रदय के खून से बापू ने है सींचा, रख्खा है ये चिराग शहीदोंने बाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चोँ संभाल के,
दुनिया के दाँव पेंच से रखना ना वास्ता, मंजिल तुम्हारी दूर है लंबा है रास्ता, भटका ना दे कोई तुम्हे धोके में डाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चोँ संभाल के,
Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi,Patriotic Songs Lyrics in Hindi
एटम बमोँ के जोर पे ऐंठी है ये दुनियाँ, बारुद के एक ढ़ेर पे बैठी है ये दुनियाँ, तुम हर कदम उठाना जरा देखभाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चोँ संभाल के,
आराम की तुम भूल भुलैया में ना भूलों, सपनों के हिंडोलो पे मगन हो के ना झूलों, अब वक्त आ गया मेरे हँसते हुए फूलों, उठ्ठो छलांग मार के आकाश को छू लो, तुम गाड़ दो गगन में तिरंगा उछाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चोँ संभाल के,