ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन लिरिक्स Aei Mere Pyare Watan Aie Mere Bichade Chaman Lyrics

ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन लिरिक्स Aei Mere Pyare Watan Aie Mere Bichade Chaman Lyrics

 
ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन लिरिक्स Aei Mere Pyare Watan Aie Mere Bichade Chaman Lyrics

ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे बिछड़े चमन, तुझ पे दिल क़ुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरु, तू ही मेरी जान,
तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम,
चूम लूँ मैं उस जुबा को जिसपे आये तेरा नाम,
सब से प्यारी सुबह तेरी, सब से रँगी तेरी शाम,
ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे बिछड़े चमन, तुझ पे दिल क़ुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरु, तू ही मेरी जान,
 
माँ का दिल बनके कभी सीने से लग जाता है तूं,
और कभी नन्हीं सी बेटी बनके याद आता है तूं,
जितना याद आता है मुझको उतना तड़पाता है तू,
ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे बिछड़े चमन, तुझ पे दिल क़ुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरु, तू ही मेरी जान,
 
छोड़कर तेरी ज़मीन को दूर आ पहुचे हैं हम,
फिर भी है यही तमन्ना, तेरे ज़र्रों की क़सम,
हम जहाँ पैदा हुये उस जगह ही निकले दम,
ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे बिछड़े चमन, तुझ पे दिल क़ुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरु, तू ही मेरी जान,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
MP4 1440p Aye Mere Pyare Watan Kabuliwala Songs Balraj Sahni Usha Kiran Manna Dey
ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान
तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम
तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को
जिसपे आए तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी,
सबसे रंगीं तेरी शाम
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरu
तू ही मेरी जान
माँ का दिल बन के कभी
सीने से लग जाता है तू
माँ का दिल बन के कभी
सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्हीं सी बेटी बन के याद आता है तu
जितना याद आता है मुझको
उतना तड़पाता है तू
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरu
तू ही मेरी जान
छोड़ कर तेरी ज़मीं को
दूर आ पहुंचे हैं हम
छोड़ कर तेरी ज़मीं को
दूर आ पहुंचे हैं हम
फिर भी है ये ही तमन्ना तेरे ज़र्रों की क़सम
हम जहाँ पैदा हुए
उस जगह ही निकले दम
तुझपे दिल क़ुरबान
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझपे दिल क़ुरबान 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें