वन्दे मातरम मैशअप
भारत हमको, जान से प्यारा है,
सबसे न्यारा गुलिश्तां हमारा है,
भारत हमको, जान से प्यारा है,
सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा है,
सदियों से भारत भूमि दुनियां की शान है,
भारत माँ के चरणों में जीवन क़ुर्बान है,
भारत हमको, जान से प्यारा है,
सबसे न्यारा गुलिश्तां हमारा है,
जहाँ डाल डाल पे सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा,
जहां डाल डाल पे सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा,
ए गुजरने वाली हवा बता,
मेरा इतना काम करेगी क्या,
मेरे गाँव जा, मेरे दोस्तों को सलाम दे,
मेरे गाँव में है जो वो गली,
जहां रहती है मेरी दिलरुबा,
उसे मेरे प्यार का नाम दे,
उसे मेरे प्यार का नाम दे,
आओ बच्चो तुम्हें दिखाए, झाँकी हिन्दुस्तान की,
इस मिटटी का तिलक करो, ये धरती है बलिदान की,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Swatarntra Bharat I Kunal Sood I Patriotic Mashup I iSur Studios I
Singer - Kunal Sood
Music - Kunal Sood
DOP - Shubham Rathour
Songs - Bharat Humko Jaan se pyara hai, Sandese, jahan daal daal par, sandese aate hai and aao baccho tumhe dikhayein
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं