जय जय सिद्धिविनायक जय जय हो गणेश भजन लिरिक्स
देवास नागदा के मंदिर में,
गणराज आप बिराजै,
भक्तों के कारज पल में संवारें,
कर दे मनोरथ पुरे हो सबके,
देवा काटते हो सबके क्लेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
तेरा जलवा दुनियाँ में निराला है,
बल बुद्धि भण्डार भरने वाला है,
सारी सृष्टि का तू रखवाला है,
जग से हारे तो तूनें संभाला है,
कामना को पूरी करें,
ईच्छा ना अधूरी करें,
झोली को भरते हमेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
सच्चे दिल जो तुझको मनाता है,
पूरी दुनीयाँ में फिर वो छा जाता है,
उसकी नैयाँ तो तू ही चलाता है,
बीच भँवर में जो गोते लगाता है,
"ललित" भी सुनकर आएँ,
भक्त ये मिलकर गाएं,
भक्तों के हरते क्लेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
गणपति बप्पा मोरिया,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा,
एकदंत दयावंत चार भुजा धारी,
मस्तक तिलक सोहे मूसे की सवारी,
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लढूअन का भोग लगे संत करे सेवा,
अंधन को आँख देत कोढिन को काया,
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया
सूर शाम शरण आये सफल कीजै सेवा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी,
कामना को पूर्ण करो, जप बलिहारी,
हे देवा कृपा करो, कष्ट हरो मेरा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
गणराज आप बिराजै,
भक्तों के कारज पल में संवारें,
कर दे मनोरथ पुरे हो सबके,
देवा काटते हो सबके क्लेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
तेरा जलवा दुनियाँ में निराला है,
बल बुद्धि भण्डार भरने वाला है,
सारी सृष्टि का तू रखवाला है,
जग से हारे तो तूनें संभाला है,
कामना को पूरी करें,
ईच्छा ना अधूरी करें,
झोली को भरते हमेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
सच्चे दिल जो तुझको मनाता है,
पूरी दुनीयाँ में फिर वो छा जाता है,
उसकी नैयाँ तो तू ही चलाता है,
बीच भँवर में जो गोते लगाता है,
"ललित" भी सुनकर आएँ,
भक्त ये मिलकर गाएं,
भक्तों के हरते क्लेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय सिद्धिविनायक,
जय जय हो गणेश,
जय जय हो गणेश,
गणपति बप्पा मोरिया,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा,
एकदंत दयावंत चार भुजा धारी,
मस्तक तिलक सोहे मूसे की सवारी,
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लढूअन का भोग लगे संत करे सेवा,
अंधन को आँख देत कोढिन को काया,
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया
सूर शाम शरण आये सफल कीजै सेवा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी,
कामना को पूर्ण करो, जप बलिहारी,
हे देवा कृपा करो, कष्ट हरो मेरा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जय जय सिद्धिविनायक | Dj Ganesh Bhajan | Ganesh Visarjan 2020 | Lalit kumar banshiwal
Album - Jai Jai Siddhi Vinayak
Song - Jai Jai Siddhivinayak
Singer - Lalit kumar banshiwal
Music -Gaurav Barde
Lyrics - Lalit Kumar Vanshiwal
Label - Ambey Bhakti
Album - Jai Jai Siddhi Vinayak
Song - Jai Jai Siddhivinayak
Singer - Lalit kumar banshiwal
Music -Gaurav Barde
Lyrics - Lalit Kumar Vanshiwal
Label - Ambey Bhakti
- मेरी भक्ति में रंग भर जाओ Meri Bhakti Me Rang Bhar Jaao
- गणेश शरणम शरणम गणेशा Ganesh Sharanam Sharanam Gaesha Lryics
- गजानन आया तेरे द्वार (हे जग वंदन गौरी नंदन ) Gajanan Aaya Tere Dwar
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |