अब तो बुला दरबार साँवरे लिरिक्स Aub To Bula Darbaar Sanvare Lyrics
अब तो बुला दरबार साँवरे,
मुझे अब तो बुला दरबार साँवरे,
मैं कर ना सकूँगा इन्तजार साँवरे,
अब तो बुला दरबार साँवरे,
हाँ अब तो बुला दरबार साँवरे,
तुमसे मैंने प्रीत लगाईं,
अब मैं रह ना पाऊँ,
ग्यारस आते ही मेरे बाबा,
खाटू दौड़ा आऊँ,
मुझे हो जाए तेरा दीदार साँवरे,
मुझे हो जाए तेरा दीदार साँवरे,
अब तो बुला दरबार साँवरे,
हाँ अब तो बुला दरबार साँवरे,
बंद है तेरा मंदिर बाबा,
कैसे दर्शन पाऊँ,
जल्दी होंगे दर्शन तेरे,
मन को मैं समझाऊँ,
कब होगी ये अरजी स्वीकार साँवरे,
अब तो बुला दरबार साँवरे,
हाँ अब तो बुला दरबार साँवरे,
दिल नहीं लगता बिन दर्शन के,
मेरे शीश के दानी,
खोलो मंदिर के ताले,
कहे सुरेश राजस्थानी,
हम भगतों को तेरी दरकार साँवरे,
अब तो बुला दरबार साँवरे,
हाँ अब तो बुला दरबार साँवरे,
मैं कर ना सकूँगा इन्तजार साँवरे,
अब तो बुला दरबार साँवरे,
हाँ अब तो बुला दरबार साँवरे,
मुझे अब तो बुला दरबार साँवरे,
मैं कर ना सकूँगा इन्तजार साँवरे,
अब तो बुला दरबार साँवरे,
हाँ अब तो बुला दरबार साँवरे,
तुमसे मैंने प्रीत लगाईं,
अब मैं रह ना पाऊँ,
ग्यारस आते ही मेरे बाबा,
खाटू दौड़ा आऊँ,
मुझे हो जाए तेरा दीदार साँवरे,
मुझे हो जाए तेरा दीदार साँवरे,
अब तो बुला दरबार साँवरे,
हाँ अब तो बुला दरबार साँवरे,
बंद है तेरा मंदिर बाबा,
कैसे दर्शन पाऊँ,
जल्दी होंगे दर्शन तेरे,
मन को मैं समझाऊँ,
कब होगी ये अरजी स्वीकार साँवरे,
अब तो बुला दरबार साँवरे,
हाँ अब तो बुला दरबार साँवरे,
दिल नहीं लगता बिन दर्शन के,
मेरे शीश के दानी,
खोलो मंदिर के ताले,
कहे सुरेश राजस्थानी,
हम भगतों को तेरी दरकार साँवरे,
अब तो बुला दरबार साँवरे,
हाँ अब तो बुला दरबार साँवरे,
मैं कर ना सकूँगा इन्तजार साँवरे,
अब तो बुला दरबार साँवरे,
हाँ अब तो बुला दरबार साँवरे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एकादशी स्पेशल भजन | अब तो बुला दरबार साँवरे | Ram Kumar Lakkha | Latest Shyam Bhajan | Saawariya
Album - Ab To Bula Darbar Sanware
Song - Ab To Bula Darbar Sanware
Singer - Ram Kumar Lakkha
Music - Kailash kumar Shrivastav
Lyrics - Suresh Rajasthani
Album - Ab To Bula Darbar Sanware
Song - Ab To Bula Darbar Sanware
Singer - Ram Kumar Lakkha
Music - Kailash kumar Shrivastav
Lyrics - Suresh Rajasthani
- आ श्याम शरण में प्यारे Aa Shyam Sharan Me Pyare
- है छोटी सी एक आस मेरी Hai Chhoti Si Ek Aas Meri
- श्री बांके बिहारी लाल गोपाल Shri Banke Bihari Lal Gopal
- साँवरे तू मेरा वो है भजन Sanvare Tu Mera Vo Hai Bhajan
- मैं हरियाणे का जाट बाबा कदका तनै बुलाऊ Main Hariyane Ka Jaat Baba
- कान्हां मोही ऐसो बनइयो मोर Kanha Mohe Aiso Banaiyo Mor
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |