यशुमति माँ तू बड़भागी ऐसा लाल है पाया, मैया तेरे कृष्ण लला की, ना कोई तुलना, जुग जुग जीवे री यसोदा मैया, तेरो ललना, कारी कारी अँखिया हैं, घुंघराले हैं बाल, जो भी देखे कान्हां को वो हो जाए निहाल, कारी कारी अँखिया हैं, घुंघराले हैं बाल, जो भी देखें कान्हां को वो हो जाए निहाल, काली टीकी कर दे मैया मान ले कहना, जुग जुग जीवे री यसोदा मैया, तेरो ललना,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,KrishnaJanmashtmiBhajanLyricsHindi,Sourabh Madhukar Bhajan Lyrics in Hindi
धन्य हुई है बृज नगरी, माँ धन्य हुआ वृन्दावन, पाँव तेरे कान्हा के पड़ गए, हो गई धरती पावन, देवता भी चाहे कान्हां के दर्शन करना, जुग जुग जीवे री यसोदा मैया, तेरो ललना, जुग जुग जीवे री यसोदा मैया, तेरो ललना, तेरो ललना री मैया, झूले पलना, जुग जुग जीवे री यसोदा मैया, तेरो ललना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
यशोदा के ललना झूल रहे पलना ~ Krishna Janmashtami Special Bhajan By Saurabh-Madhukar | Krishna Bhajan Krishna Bhajan: Jug Jug Jiwe Ri Yashoda Maiya Tero Lalna Singer: Saurabh-Madhukar Music Label: Sur Saurabh Industries.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।